Virat Kohli previously revealed that he feels tired due to packed schedule of BCCI. He said every player need break and rest. We are also human and not Robot. After these statement of skipper Virat Kohli former cricketer Virender Sehwag Suggested Virat Kohli to take break and spent some time with family. Sehwag said Kohli shall give captaincy to Rohit Sharma and take some rest before visit to South Africa. This visit of Indian cricket team is important for the team, hence risk should not be taken.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले भी यह साफ़ किया है कि उन्हें और उनके साथी खिलाड़ियों को रेस्ट चाहिए होता है. जिसके बाद अब कोहली को वीरेंद्र सहवाग से एक ख़ास सलाह मिली है. दरअसल सहवाग ने कहा कि कोहली को दक्षिण अफ्रीका दौरे के पहले श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेली जानें वाली सीरीज से ब्रेक ले लेना चाहिए, ताकि वो विदेशी दौरे के दौरान तरोताज़ा महसूस कर सकें. सहवाग ने कहा कि कोहली आराम करने के दौरान कप्तान की कमान रोहित शर्मा को सौंप दे. सहवाग ने यहाँ धोनी का भी ज़िक्र किया. जानें क्या है पूरा मामला,देखें वीडियो.